भोपाल के 7 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक 32 प्रतिशत मतदान – उत्साह पूर्वक हो रहा है मतदान
अवंतिका कम्युनिटी हॉल ई 7 अरेरा कॉलोनी भोपाल पिंक बूट नंबर 153/190
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
भोपाल जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान जारी है। जिले में दोपहर एक बजे तक 32 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की खबर है। मतदाता स्वतंत्र और निर्भीक रूप से मतदान कर रहे है और किसी भी क्षेत्र से किसी अप्रिय घटना के समाचार नहीं है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह स्वयं सभी क्षेत्रों में मतदान का जायजा लेने के साथ ही कंट्रोल रूम और वेबकास्टिंग पर निगरानी रख रहे हैं। भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने वोट किया। अनेक मतदान केंद्रों पर पहली बार मतदान करने बड़ी संख्या में युवा पहुँच रहे हैं तो 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाता भी पूरे उत्साह से मतदान कर रहे हैं। थर्ड जेंडर भी बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा ले रहे है।
दोपहर एक बजे तक सर्वाधिक 39 प्रतिशत मतदान हुजूर विधानसभा क्षेत्र जबकि सबसे कम 27.85 प्रतिशत मतदान नरेला विधानसभा में रिकार्ड किया गया है। भोपाल उत्तर में 31.2, भोपाल दक्षिण पश्चिम में 29.15, भोपाल मध्य में 30.3 और गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में 35.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का उपयोग किया है।
भोपाल में मतदान पर स्मार्ट सिटी के अत्याधुनिक कंट्रोल रूम से रखी जा रही पैनी नज़र
वेबकास्टिंग की लाइव फीड से की जा रही मतदान केंद्रों की निगरानी
मत प्रतिशत का भी किया जा रहा कंपाइलेशन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल आशीष सिंह के निर्देशन में स्मार्ट सिटी के अत्याधुनिक कंट्रोल रूम से जिले की संपूर्ण मतदान प्रक्रिया पर रखी जा रही पैनी नज़र। कंट्रोल रूम में मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की लाइव फीड को दलों द्वारा सतत मॉनिटर किया जा रहा है एवं मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है।
इसी के साथ विभिन्न प्रकार के रिस्पांस सिस्टम कंट्रोल रूम में स्थापित किए गये है जिससे किसी भी तरह की समस्या से बिना देरी निपटा जा साके। इसी के साथ कंट्रोल रूम में मत प्रतिशत का भी कंपाइलेशन किया जा रहा।