सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
खेड़ापति श्री हनुमान जी के दर्शन कर मंत्री विश्वास सारंग ने शुरू किया घर-घर जनसंपर्क
आज वार्ड क्रमांक 36 और 69 में मंत्री सारंग का जनसंपर्क।
वार्ड के लोगों ने फूलों की वर्षा कर किया मंत्री सारंग का स्वागत।
रहवासी भी सड़कों पर उतर कर मांग रहे विश्वास सारंग के लिए समर्थन।
नरेला विधानसभा में भाजपा के विकास की सुनामी है : विश्वास सारंग।
भाजपा के पक्ष में है नरेला की जनता।
हमने विकास के मामले में तोड़े है रिकॉर्ड।
हमने रोड़ों का जाल बिछाया, घर-घर नर्मदा का जल पहुंचाया।
हमने आईटी पार्क, बड़े-बड़े फ्लाई ओवर बनवाए।
हमने नरेला विधानसभा को नरेला परिवार बनाया।
आज पूरा नरेला परिवार चुनाव लड़ रहा है।
भाजपा की प्रचंड बहुमत से होगी जीत : विश्वास सारंग