श्री खेड़ापति हनुमान जी के मंदिर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग का क्षेत्र की महिलाओं ने किया भव्य स्वागत
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
दंडवत करते हुए मंदिर के अंदर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग।
मंदिर में मंत्री सारंग ने पढ़ी हनुमान चालीसा।
मंत्री सारंग खेड़ापति हनुमानजी की आरती कर लिया आशीर्वाद।
मंत्री सारंग ने दंडवत कर खेड़ापति हनुमानजी की परिक्रमा की।
भारी संख्या में मंदिर पहुंचे रहवासी और समर्थक।
समर्थकों ने मंदिर की घंटियां बजा कर लगाए राम जी और हनुमान जी के जयकारे।
मंत्री सारंग का तिलक लगा कर किया स्वागत।महिलाओं ने मंत्री सारंग पर की फूलों की वर्षा।ढ़ोल नागाड़े लेकर पहुंचे समर्थक।समर्थकों ने मंत्री सारंग को कंधे पर उठा कर किया डांस।समर्थकों में है भारी उत्साह का माहौल।