भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है।आरोपी सुरेन्द्र उर्फ बादशाह टीटी नगर थाने का है कुख्यात बदमाश है और आरोपी रविन्द्र उर्फ छोटू सेन के थाना अरेरा हिल्स में चल रहे है कई प्रकरण।आरोपियों से बरामद से 2 देशी कट्टा 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए है।दोनों आरोपियो के भोपाल के कई थानो में अपराध पंजीबद्ध है।आरोपी पूर्व में भी कई मामले में भोपाल के थाने में कर चुके है अपराध।आरोपी रविन्द्र उर्फ छोटू थाना अरेरा हिल्स से कई मामलो में हैं फरार।
भोपाल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हबीबगंज अंडर ब्रिज के पास एक लडका अपने पास अवैध देशी हथियार रखे हुए है जो किसी को बेचने या गंभीर अपराध करने की फिराक में खड़ा है। टीम मौके पर पहुंची जहां से घेराबंदी कर आरोपी रविन्द्र सेन उर्फ छोटू (20) निवासी भीम नगर नेपाली मौहल्ला अरेरा हिल्स भोपाल को पडका।संदेही रविन्द्र सेन के पास 1 लोहे का देशी कट्टा खुरसे और 1 जिन्दा कारतूस लगा मिला।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कट्टा सुरेन्द्र कुशवाह निवासी प्रिदर्शनीय नगर भोपाल से 5000 रुपए में खरीदा है ।टीम आरोपी को लेकर चार इमली से होते हुए प्रिदर्शनीय नगर जा रहे थी तभी फुले नगर शुलभ काम्पलेक्स के पास रोड पर सुरेन्द्र कुशवाह दिखा जिसे आरोपी रविन्द्र उर्फ छोटू ने पहचान लिया जिसे टीम ने घेराबंदी कर पकडा।संदेही सुरेन्द्र उर्फ बादशाह कुशवाह के पास भी एक देशी कट्टा मिला। जिसे खोलकर चेक करने पर उसमें एक जिन्दा कारतूस मिला जिसके पेंदे में K-5 9mm अंग्रेजी में लिखा मिला।दोनो आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।आरोपी रविन्द्र सेन थाना अरेरा हिल्स का शातिर नकबजन है और सुरेन्द्र उर्फ बादशाह थाना टीटी नगर का कुख्यात बदमाश हैं।