चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रबुद्धजनों के साथ की बैठक
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। पूर्व राज्यसभा सांसद स्व.श्री कैलाश नारायण सारंग व उनकी धर्मपत्नी स्व.श्रीमती प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में राजधानी भोपाल में पहली बार सुप्रसिद्ध कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा का आयोजन होने जा रहा है। रविवार को कथा की तैयारियों को लेकर लिंक रोड नंबर 1 स्थित गुजराती भवन में शहर के प्रबुद्धजनों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि भोपाल में देश के प्रसिद्ध कथावाचक पं.श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से श्री हनुमंत कथा होने जा रही है। 14 सितंबर से 17 सितंबर तक पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित मैदान में कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। दूसरे स्थानों से भी आनेवाले सभी श्रद्धालु भोपाल में सुगमता के साथ कथा का श्रवण करंि एवं सकुशल अपने-अपने घरों तक पहुंचें इसके लिये उन्होंने सर्व समाज से सेवाकार्य सहयोग करने की अपील की।बैठक के दौरान भोपाल महापौर मालती राय,रवि गगरानी,प्रमोद नेमा,अजय श्रीवास्तव नीलू , सुनील श्रीवास्तव, प्रमोद जैन हिमांशू ,गोविंद गोयल आदि ने आयोजन को सफल बनाने के लिये अपने-अपने सुझाव दिये।
14 सितंबर को होगी शोभायात्रा
मंत्री सारंग ने बताया कि श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 14 सितंबर को भोपाल पहुंचेंगे। उनके स्वागत में अन्ना नगर से शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह यात्रा भोपाल की नरेला विधानसभा की विभिन्न मार्गों से होते हुए निकलेगी। यह यात्रा 3 बजे प्रारंभ होगी।
15 से 17 सितंबर को होगी श्री हनुमंत कथा
मंत्री सारंग ने बताया कि 15 से 17 सितंबर तक शाम 4 बजे नरेला विधानसभा अंतर्गत पीपुल्स मॉल के पीछे कथा स्थल पर पंडित श्री शास्त्री भोपालवासियों को श्री हनुमंत कथा सुनाएंगे। इस आयोजन में करीब 7 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना।जताई जा रही है।
16 सितंबर को लगेगा दिव्य दरबार
मंत्री सारंग ने बताया कि दिनांक 16 अगस्त को कथा स्थल पीपुल्स मॉल के पीछे दोपहर 11 बजे दिव्य दरबार लगेगा। जहां पंडित श्री शास्त्री श्रद्धालुओं की अर्जी सुनेंगे।