भोपाल। थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास करने वाले फरार आरोपी को पकड़ा है।एस.आई पवन सेन ने बताया की आरोपी घटना करने के बाद 4 महीने से फरार चल रहा था।आरोपी निर्मल गोसाई (25) निवासी करोंद ने पीड़ित परवेज पर धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से कई बार वार किए थे जिससे वो घायल हो गया था जिसकी शिकायत बस स्टॉप के किनारे फुटपाथ पर रहने वाले मनोज यादव ने दर्ज कराई थी।पुलिस ने मामला कायम कर फरार आरोपी निर्मल की तलाश में लगी थी इसी दौरान सूचना एवं तकनीकी सहायता के आधार पर कल फरार आरोपी निर्मल को भोपाल टॉकीज के पास से पकड़ा गया और घटना में इस्तेमाल किया हुआ धारदार हथियार जप्त किया गया है।