सागर में बनने वाला भव्य संत रविदास मंदिर सामाजिक समरसता का एक प्रमुख केंद्र बनेगा
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज के सागर ज़िले के बडतुमा में सौ करोड़ की लागत से बनने जा रहे मंदिर निर्माण हेतु निकाली जा रही यात्रा के निमित नरियलखेड़ा स्थित अतिप्राचीन और सिद्ध मंदिर संत रविदास मंदिर से चरण पादुका पूजन एवं ध्वज पूजन कर समाज के वरिष्ठजनों के सम्मान के साथ यात्रा प्रारंभ हुई ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने कहा, यह यात्रा आज से पांच स्थानों से प्रारंभ होगी, इस यात्रा का समापन आगामी 12 अगस्त को सागर में प्रधानमंत्री संत रविदास के मंदिर के भूमिपूजन के साथ होगा। इस अभियान के अंतर्गत मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश के प्रत्येक गांव व बस्ती से कार्यकर्ताओं द्वारा नदियों से जल एकत्रित किया जाएगा।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुमित पचोरी ने कहा यह यात्राएं प्रदेश में संत रविदास के सामाजिक समरसता के संदेश को जन_जन तक पहुंचाएंगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा सागर में बनने वाला भव्य संत रविदास मंदिर सामाजिक समरसता का एक प्रमुख केंद्र बनेगा ।
इस अवसर पर राकेश कुकरेजा,यात्रा प्रभारी महेश मकवाना, पार्षद मनोज राठौर, देवेंद्र भार्गव, शैलेश साहू,राजेश कनोजिया, हरिओम आसेरी सहित समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।