मूंग उपार्जन केन्द्रों का किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने श्री दादाजी वेयरहाउस बड़नगर जिला सीहोर में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जन केन्द्र पर किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। श्री चौधरी ने उपार्जन कर रही सहकारी संस्था से चर्चा कर किसानों को किसी भी प्रकार कोई दिक्कत न हो इस बात का ख्याल रखें । चौधरी दर्शन सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि केन्द्र और राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। श्री चौधरी ने श्री दादाजी वेयरहाउस बड़नगर मूंग उपार्जन केन्द्रों में मौजूद किसानों से चर्चा की। किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन से बहुत राहत मिली है। उपार्जन की व्यवस्थाएँ भी बेहतर है। किसानों को एसएमएस मिल रहे हैं। उसी के अनुसार किसान अपनी उपज लेकर उपार्जन केन्द्रों पर पहुँच रहे है। किसानों ने बताया कि यदि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन नहीं किया जाता तो उन्हें अत्याधिक आर्थिक नुकसान उठाना पडता।