भोपाल के टी.टी नगर गुरुद्वारे में सिख समाज की बैठक हुई संपन्न
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
यदि आपको पता चले की लंगर चल रहा है तो शायद आपको लगेगा कि निशुल्क भोजन की व्यवस्था है।लेकिन ये लंगर अलग है,यहां भोजन नहीं बल्कि इलाज और दवाई मुफ्त दी जाएगी।इस लंगर में सभी लोग मिलके सेवा करेंगे।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू होने जा रहे लंगर में इलाज से लेकर दवाइयां सब फ्री दी जायेंगी।यहां मरीजों और जरूरतमंदों को इलाज और दवाई की सुविधा बिल्कुल फ्री दी जायेंगी।
इसी पर चर्चा के लिए आज भोपाल के टीटी नगर गुरुद्वारे में सिख समाज की बैठक हुई।बैठक में भोपाल के सिख समाज ने दिल्ली से आए जसप्रीत सिंह का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।जसप्रीत सिंह Nirbhau Life saviours नाम का एनजीओ चलाते है। जिसमें दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारे के सामने लगातार दस सालो से जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां और फ्री इलाज किया जाता है।दुख दर्द दवाईयों का लंगर दिल्ली के अलावा कई और राज्यों में भी लगाया जाता है।बैठक में आज जसप्रीत सिंह ने बताया कि अगले महीने से भोपाल के सिख भाइयों के साथ मिलकर यहां भी दवाइयों का मुफ्त लंगर शुरू करने जा रहे हैं।इसमें प्रत्येक रविवार 2 घंटे मरीज और जरूरतमंदों का इलाज और दवाइयां दी जाएंगी। भोपाल के सिख समाज ने उनकी इस पहल का स्वागत किया। अगले महीने हर रविवार भोपाल का सिख समाज दवाइयों का लंगर शुरू करने जा रहा है।