भोपाल। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 10 मोटरसाईकल की जप्त।दोनों आरोपियों के खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों मे कई प्रकरण है दर्ज।दोनो आरोपी रायसेन के निवासी हैं।थाना ऐश बाग पुलिस ने आरोपी माजिद खां (20) निवासी बगिया मोहल्ला वार्ड नं.1 सिलवानी जिला रायसेन दूसरा पवन पारोचे (22) निवासी वार्ड नं. 12 नूरपुरा पुलिया के पास सिलवानी जिला रायसेन को गिरफ्तार किया है।भोपाल के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी गई कुल 10 मोटर साईकिल जिनकी किमती लगभग 11 लाख रुपये हैं जप्त की गई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुभाष नगर अण्डर ब्रिज के पास से दो लड़कों को जो एक काले रंग की हीरो एच एफ डीलक्स लेकर खडे दिखाई दिये उन्हे टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा।दोनो आरोपियों ने साथ मिलकर ऐशबाग से घर के सामने खडी मोटर साईकल एच एफ डीलक्स चोरी की थी। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेके अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है।