परिचय सम्मेलन को लेकर बैठक सम्पन्न
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
मयूरी परिसर अयोध्या एक्सटेंशन अयोध्या बायपास भोपाल में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा एवं अखिल भारतीय थाकड़ महासभा की संयुक्त बैठक अखिल भारतीय किरार, धाकड़, नागर, मालव सम्मेलन ( युवक-युवती परिचय एवं प्रतिभा सम्मान समारोह) को लेकर कार्य योजना तैयार की आयोजित की गई। भगवान बलराम का पूजन कर विधिवत बैठक का शुभारंभ किया गया। जिसके पश्चात उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने चौधरी दर्शन सिंह ने उपस्थित लोगों का आमंत्रण किया । जिसके पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान ने समाज संगठन को एक नई पहचान दिलाई है । उन्होंने कोरोना काल की विषम परिस्थिति में सेवा कार्यों को अंजाम दिया। चौधरी ने साधना सिंह चौहान के सफलतम कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया.