भोपाल। आरोपी जैद मंसूरी उर्फ भैया ने थाना जहांगीराबाद क्षेत्र से चोरी की थी एक्टिवा।आरोपी दुकान पर करता है प्राइवेट काम और जुआ सट्टा खेलने का है आदि। पुलिस की टीम कई दिनों से कर रही थी आरोपी की तलाश।आरोपी ओरिजिनल नंबर से चला रहा था चोरी के एक्टिवा वाहन। भोपाल शहर में गुंडे बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना जहांगीराबाद पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है।13 मई को फरियादी सूरज मेमराम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ढोल बजाने का काम करता है और आयुष भवन बरखेड़ी रोड पर अपनी एक्टिवा गाड़ी खड़ी करके ढोल बजाने ऐशबाग चला गया था।जब रात 9:00 बजे वापस आकर देखा तो एक्टिवा गाड़ी वहां नहीं खड़ी थी कोई अज्ञात चोर गाड़ी चुरा ले गया है।पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू करी। पुलिस लगातार संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी हुई थी इसी दौरान केवड़े के बाग शाहजहानी पार्क के पास से आरोपी जैद मंसूरी उर्फ भैया (20) निवासी शाहजहानाबाद को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की एक्टिवा बरामद की है।