भोपाल।आरोपी ने मात्र 1500 रूपए के लेनदेन में युवक की पीट पीटकर की हत्या।हत्या कर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने घटना से महज 3 घंटे मे भोंरासा जिला देवास से किया गिरफ्तार।चूना भट्टी पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर आरोपी को देवास से किया गिरफ़्तार।कल घनश्याम रजक पिता नन्ना रजक 45 साल निवासी झुग्गी छत्रपति शिवाजी कालोनी चूनाभट्टी भोपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका दामाद मुकेश मालवीय पिता लालू मालवीय 32 साल निवासी दामखेड़ा कोलार रोड भोपाल उनके घर पर रिश्तेदारी मे आया था।पड़ोस मे रहने वाले रिंकू उर्फ प्रमोद राठौर से 1500 रूपये का लेनदेन था पैसे के लेनदेन के संबंध मे रिंकू उर्फ प्रमोद राठौर ने मेरे दामाद मुकेश मालवीय के साथ सीने पर लात व घूसो के बहुत मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत आरोपी की तलाश के लिए टीम को लगाया।पुलिस ने मुखबिरो एवं घटना स्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ की तो पता चला आरोपी रिंकू राठौर गाड़ी चलाता है और इंदौर के लिये निकला है। टीम आरोपी को पकड़ने के लिए इंदौर रोड के लिए रवाना हुई। आरोपी रिंकू की मोबाइल की लोकेशन के आधार पर और कंट्रोल रूम से गाड़ी नंबर की सूचना के अनुसार थाना बोरासा जिला देवास की पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लिया। भोपाल पुलिस टीम थाना बोरासा पहुंची जहां से आरोपी रिंकू उर्फ प्रमोद राठौर (32) को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।आरोपी ने मुकेश के सीने पर लातघूसो से कई बार वार करके हत्या कर दी थी।