विकास की तेज रफ्तार के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा की डबल इंजन सरकार – आलोक शर्मा
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। वार्ड क्रमांक 10 ईदगाह हिल्स छेत्र में पूर्व महापौर आलोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा , पार्षद सरोज आसेरी,पूर्व पार्षद महेश मकवाना ने समाज के वरिष्ठजनों के साथ 1करोड़ 25 लाख की लागत से होने जा रहे सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।इस अवसर पर पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने कहा विकास की तेज रफ्तार के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा की डबल इंजन सरकार , इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया 2020 में तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा ने हमारे द्वारा छेत्र वासियों के साथ मांग की थी ईदगाह हिल्स के विभिन्न रोड़ों का निर्माण कार्य करवाया जाए , उन्होंने ईदगाह हिल्स के प्रभु नगर, नीलकंठ कॉलोनी, रिज रोड ,राम नगर मिनी कालोनी के विभिन्न रोड़ों की डामरीकरण कार्य निर्माण हेतु 1 करोड़ 25 लाख की राशि स्वीकृत की थी , कोरोना के कारण काम प्रारंभ ना हो सका पूर्व पार्षद महेश मकवाना , वर्तमान पार्षद सरोज आसेरी,मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा,महापौर मालती राय से बात कर दोबारा टेंडर लगवाकर उन सभी कार्यों को प्रारंभ करवाया।ईदगाह हिल्स के मार्गो के डामरीकरण कार्य निर्माण प्रारंभ करवाने हेतु सभी ईदगाह वासियों ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा,महपोर मालती राय , मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ,पार्षद सरोज आसेरी , पूर्व पार्षद महेश मकवाना का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर एम आई सी सदस्य,पार्षद मनोज राठौर, वरिष्ट नेता हरिओम आसेरी, विकास सोनी, दीपक राजानी,दीपक खेमानी, मनीष रामनानी, राजेश जोधवानी,उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, राजा शर्मा, आलोक भदौरिया,मंडल मंत्री राजकुमारी डागोर, शुभम श्रीवास जी, पी सी कनर्जी,वार्ड संयोजक सुनील नीलकंठ, संदीप कल्याणे, निक्की ठाकुर, चंदू यादव उपस्थित थे।