राज्य सायबर सेल की मदद से बची युवती की जान
भोपाल।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर सेल पुलिस मुख्यालय भोपाल योगेश देशमुख ने बताया कि कल रविवार को मेटा (फेसबुक), यूएसए के माध्यम से राज्य सायबर सेल को सूचना मिली थी कि एक युवती जो कि मध्यप्रदेश, भारत की निवासी है,उसके द्वारा इंस्ट्रागाम पर आत्मदाह करने की पोस्ट अपलोड की गई है। जिसकी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये राज्य सायबर सेल की टीम ने दी गई सूचना को टेक्निकल एनालिसिस द्वारा डिकोड कर युवती का पता / ठिकाना निकला तो पता चला कि युवती सिंगरौली जिले की रहने वाली है।इस पर तत्काल राज्य सायबर सेल द्वारा सिंगरोली पुलिस अधीक्षक को युवती के संबंध में जानकारी दी गई।
राज्य सायबर सेल की टीम ने उपलब्ध सूचना के आधार पर सिंगरौली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिले की नर्सिंग छात्रा की तस्दीक करके उसकी जान बचाई।युवती ने बताया कि पारिवारिक कारणों से परेशान होकर यह पोस्ट अपलोड की थी।सिंगरौली पुलिस द्वारा युवती की काउंसलिंग भी की गई है।राज्य सायबर सेल की टीम लगातार इस तरह के मामलों में तेजी से कार्यवाही करते हुये लोगो को सुरक्षा प्रदान कर रही है।