भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो अवैध शराब तस्कर को पकड़ कर उनके पास से पुल 52.560 लीटर शराब और एक बोलेरो गाड़ी जप्त की है
भोपाल क्राइम ब्रांच नशे के कारोबार करने वालों की धरपकड़ के लिए मुहिम चला रही है इसी क्रम में आज थाना क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। टीम को सूचना मिली थी कि दो लड़के बोलेरो गाड़ी से अवैध शराब एमपी नगर से अन्ना नगर की तरफ ले जा रहे हैं जिसमें भारी मात्रा में शराब मिल सकती है। सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच और उनकी टीम सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची,जहां चेतक ब्रिज के पास गोविंदपुरा टर्निंग पर कुछ देर इंतजार करने के बाद बोलेरो गाड़ी आती हुई दिखाई दी,जिसे टीम ने हाथ देखकर रोकने की कोशिश करी पर गाड़ी चालक ने गाड़ी भागा ली,क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब 3 किलोमीटर बोलेरो गाड़ी का पीछा करा तब जाके बोलेरो गाड़ी को पकड़ा गया। गाड़ी में दो व्यक्ति दिखाई दिए नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम संदीप पटेल पिता नरेंद्र पटेल निवासी जबलपुर और दूसरे ने अपना नाम राज किशोर शुक्ला पिता राम किशोर शुक्ला निवासी छतरपुर बताया।टीम द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर पीछे की तरफ 6 पेटी अंग्रेजी शराब रखी मिली।दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अवैध शराब कहां से खरीदी व बेची जाती है इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।