पदाधिकारियों ने एकांत पार्क पहुंचकर श्रमिकों को पहनाई मालाएं
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर चार इमली स्थित एकांत पार्क में श्रमिक भाई बहनों को फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक निखिलेश मिश्रा ने कहा कि श्रमिकों के सम्मान के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के उद्देश्य से इस दिन को मनाया जाता है। ताकि श्रमिकों की स्थिति समाज में मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यविस्तार और सुदृढ़ीकरण को लेकर हम सभी को आगे बढ़ना है। प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत का वोट शेयर हासिल करना है जिससे भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित होगी। साथ ही हम अबकी बार 200 पार का लक्ष्य भी पूरा कर सकेंगे।इस अवसर पर दक्षिण पश्चिम विधानसभा के प्रभारी महेंद्र दवे, सह प्रभारी नवीन रजक, मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह, हरीश शर्मा, रामसखा तिवारी, प्रकाश मोटवानी, बबलू रजक, रानू सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।