भोपाल। आरोपी से दो वाहन किए गए बरामद जिनकी कीमती एक लाख रूपये है।थाना हनुमानगंज पुलिस टीम की तत्परता से वाहन चोर पकडाये।कबाडे के बहाने देते थे वाहन चोरी की वारदात को अंजाम। चोरी की वाहन काटकर बेचने की फिराक मे था आरोपी।
भोपाल थाना हनुमानगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लड़के गाड़ी काटकर कवाड़े में बेचने की फिराक में खड़े हैं। थाना प्रभारी द्वारा मौके पर टीम भेजी गई जहां से दो संदेही आरोपी दीपक माहौर पिता खुमान माहौर 38 साल निवासी 9 नंबर मोहल्ला झांसी (उ.प्र.) एवं रितेश कल्याणी पिता बबलू कल्याणी 20 साल निवासी गली नं. 3 प्रेम नगर कालोनी नारियल खेडा थाना गौतम नगर को घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपियों से गाड़ी के संबंध में पूछा गया तो आरोपियों ने बताया कि कबाड़े के बहाने गाड़ी का लॉक तोड़ के दो गाड़ी थाना हनुमानगंज क्षेत्र से चुराई है फिर उसे काटकर बेचने की फिराक में हाय थे।आरोपियो की निशादेही पर वाहन जप्त करके न्यायालय में पेश किया गया है।आरोपी के विरूद्ध अन्य पंजीबद्ध मामलो की जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम सुरेश शर्मा, संदीप बाथम, वासे खान, नरेश कुमार, कृष्णपाल सिंह की रही।