करोंद क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर मुख्य मार्ग का करोड़ों की लागत से होगा निर्माण
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 78 में विश्वकर्मा नगर मुख्य मार्ग का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि करोंद को उपनगर के रूप में स्थापित करने के लिये निरंतर कार्य किया जा रहा है। मंत्री सारंग ने कहा कि 2008 के पहले नरेला विधानसभा में पेयजल की बड़ी समस्या थी। 3 वर्षों के भीतर ही एक-एक घर में नर्मदा का जल पहुंचा है। इससे विधानसभा में पानी की समस्या हमेशा के लिए दूर हो गई है। करोड़ों की लागत से हर गली हर मोहल्ले की सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा हैं। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए ड्रेनेज सिस्टम पर काम किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।
करोंद उपनगर के रूप में विकसित करने की दिशा में अग्रसर
मंत्री सारंग ने बताया कि करोड़ों की लागत से 80 फीट सड़क से बैरसिया मुख्य मार्ग तक के विश्वकर्मा नगर मुख्य सड़क का निर्माण करवाया जायेगा। वहीं करोंद में बन रहे शासकीय कॉलेज में स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि करोंद को भोपाल के उप नगर के रूप में स्थापित करने की दिशा में निरंतर कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में करोंद में मुख्य चौराहे से मंडी तक स्मार्ट सड़क का निर्माण करवाया जा रहे है। करोंद में फ्लाईओवर का भी निर्माण करवाया जा रहा है।
मंत्री सारंग का रहवासियों ने किया 51 किलो की माला से भव्य स्वागत
नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 78 के विश्वकर्मा नगर में मुख्य कार्यक्रम स्थल आगमन पर रहवासियों द्वारा मंत्री सारंग का भव्य स्वागत किया गया। यहां रहवासियों ने लगभग 51 किलो की पुष्प माला पहनाकर मंत्री सारंग का आभार व्यक्त किया। वहीं डीजे ढोल-नगाड़ों आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में रहवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने मंत्री सारंग पर जोरदार पुष्पवर्षा की। रहवासियों के स्वागत से अभिभूत मंत्री सारंग ने कहा कि जनता ने सदैव जो अपार स्नेह, आशीर्वाद व समर्थन दिया है वह एक ऋण की भांति है, इस ऋण को ब्याज सहित क्षेत्र के निरन्तर विकास के माध्यम से उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा विकास के मायने में कहीं से भी अछूती नहीं रहेगी।