आरोपी दानिश नगर नाले के किनारे झाड़ियों की आड़ में छुप कर जुआ खेलते थे।पुलिस ने 5 जुआरियों को घेराबंदी करके रंगे हाथ पकड़ा।आरोपियों के पास से 18200 रुपए नगद एवं एक ताश की गड्डी की गई जप्त। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्रद्धा तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त अमित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी मिसरोद रासबिहारी शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर जुए खेलने वाले जुआरियों का खुलासा किया गया।थाना मिसरोद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बागसेवनिया एवं मिसरोद थाने के बीच दानिश नगर नाले के पास झाड़ियों में छिप कर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं सूचना के आधार पर तुरंत थाना मिसरोद व थाना बागसेवनिया की टीम बनाकर नाले को चारों तरफ से घेरा बंदी करके 5 जुआरियों को झाड़ियों के बीच जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा।पकड़े गए आरोपी संजय तिवारी, अब्दुल आबिद, नितेश मालवीय,सीताराम पाल और परशुराम लोवंशी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर जुआ एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया है।