आरोपी समीर थाना जीआरपी भोपाल का है निगरानी बदमाश। आरोपी के ऊपर भोपाल शहर के कई थानों में आधा दर्जन से अधिक अपराध हैं दर्ज। भोपाल थाना जहांगीराबाद पुलिस ने ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर समीर खान को पकड़ा है।फरियादी विवेक विश्वकर्मा जो विदिशा का रहने वाला है और गार्ड की नौकरी करता है वह कल अपने बीमार पिता से मिलने अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद झेलम एक्सप्रेस से भोपाल से विदिशा जा रहा था। ट्रेन में भीड़ होने के कारण ट्रेन के गेट के पास ही खड़ा था इसी दौरान आरोपी समीर ने बातचीत करने के दौरान मौका देख कर घटना को अंजाम दिया था।थाना जहांगीराबाद टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी की आरोपी समीर खान को चलती ट्रेन में मोबाइल खींचने में महारत है। सूचना के आधार पर आरोपी समीर निवासी पातरा रोड बरखेड़ी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने झेलम एक्सप्रेस से यात्री से मोबाइल की लूट को स्वीकार किया।आरोपी से लूटा हुआ मोबाइल जप्त किया गया है।आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।