थाना जहांगीराबाद पुलिस के प्रयास से नजीराबाद के परिवार को पानी के टेंक से सुरक्षित उतारा गया


नामदेव परिवार नजीराबाद क्षेत्र ग्राम भोजपुरा के निवासी है। परिवार के वृद्ध श्यामाबाई, पुत्र अशोक एवं कमल चढा था टंकी पर। परिवार अपने ही ग्राम भोजपुरा के ही गौर परिवार से है परेशान।परिवार को 5 एकड भूमि शासन द्वारा दी गई थी।ग्राम भोजपुरा का गौर परिवार 5 एकड में से 02 एकड में करना चाहता है कब्जा।नामदेव परिवार ने लगाई है एसडीएम न्यायालय बैरसिया में अर्जी।नामदेव परिवार के सदस्य भोपाल न्यायालय पेशी पर आये थे। सुनवाई ना होने के कारण चढ़े थे पानी के टैंक पर।

पुलिस ने नामदेव परिवार को सुरक्षित 4 घंटे की कडी मशक्कत के बाद उतारा। मुदगल, तहसीलदार बैरसिया वृत्त, द्वारा दिया गया है आश्वासन।

थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा परिवार के सभी सदस्यों को सकुशल किया रूखसत।भोपाल में अपराधों में गुंडे बदमाशों की धरपकड एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही  के साथ साथ वर्तमान में रमजान पर्व के चलते कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देश दिये गये है।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के निर्देशन में थाना जहांगीराबाद भोपाल की टीम – थाना प्रभारी शहवाज खान,उनि दिनेश रघुवंशी, सउनि अजय बाजपेयी, प्रआर एहशान खान एवं चार्ली मोबाइल में लगे बल द्वारा चार घंटे की लगातार कडी मशक्कत के बाद ग्राम भोजपुरा थाना नजीराबाद क्षेत्र के नामदेव परिवार के तीन सदस्यों ओवर हेड टेंक से सुरक्षित उतारने में सफलता मिली है।पुलिस को आज सूचना मिली थी कि पुरानी जेल पहाडी स्थित ओवर हेड टैंक के ऊपरी हिस्से में एक परिवार के तीन सदस्य महिला सहित चढे हुये है, जो अपनी समस्या के हल ना होने के कारण जीवन समाप्त (आत्म हत्या) करने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस कार्यवाही :-

सूचना के आधार पर जेल पहाडी पहुंचकर देखा तो ओवर हेड टेंक पर वृद्ध महिला, दो वयस्क लडके चढे हुये, जिन्हें मौके पर पहुंचकर पुलिस स्टाफ द्वारा नीचे आने एवं अपनी समस्या बताने हेतु बार बार कहा गया एवं उपस्थित मीडिया एवं आम जनता द्वारा भी उतरने के लिए बोला जा रहा था परंतु उक्त परिवार के सदस्य जोर-जोर से चिल्ला कर यह बोल रहे थे कि “कलेक्टर या एसडीएम को यहाँ पर बुलाया जाये तभी नीचे उतरेंगे” परिवार के सदस्यों की हठधर्मिता को दृष्टिगत रखते हुए समय पर सुरक्षा संबंधी उपाय यथा फायर ब्रिगेड वाहन, एसडीआरएफ टीम के सदस्यों को बुलाया गया। कुछ समय बाद एसडीएम जमील खान, जहांगीराबाद एवं एसडीएम कार्यालय बैरसिया से तहसीलदार संतोष मुदगल मय स्टाफ के आये। परिवार के सदस्यों को चार घंटे के अथक प्रयास एवं मशक्कत से उतारा गया।इस पूरे प्रकरण में विशेष बात यह रही कि “हमारे मीडिया कर्मी साथियों ने भी पीडित परिवार के सदस्यों को नीचे उतरवाने का भरसक प्रयास किया गया है । एसडीएम जमील खान एवं तहसीलदार मुदगल द्वारा उनका नाम एव पता पूछा तो उनके द्वारा अपना नाम श्यामबाई पत्नी दौलतराम, उम 65 साल, निवासी-ग्राम भोजपुरा, थाना नजीराबाद, भोपाल पुत्र अशोक नामदेव पिता दौलतराम नामदेव, उम्र 35 साल, निवासी-सदर, कमल नामदेव  पिता दौलतराम नामदेव, उम्र 28 साल, निवासी-सदर का बताया । तहसीलदार महोदय द्वारा परिवार के सदस्यों से चर्चा ‍ की जिन्होने 5 एकड का पटटा शासकीय होना एवं पटटे के दस्तावेज दिखाये, उक्त जमीन में से 2 एकड में ग्राम भोजपुरा के ही निवासी –मोतीलाल, राधेश्याम, गया प्रसाद, बाबूलाल, देवा गौर एवं प्रकाश गौर द्वारा कब्जा किया जा रहा है । चर्चा के उपरांत तहसीलदार द्वारा परिवार के सभी सदस्यों को थाना लाया गया तथा प्रकरण के युक्ति युक्त समाधान हेतु परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया।परिवार को तहसीलदार के साथ ही सकुशल रूखसत किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *