भोपाल।पुलिस ने चोरी करने वाले दो चोरों को पकड़ा।आरोपी दिन में लोडिंग ऑटो चलाते समय रेकी करता था फिर अपने साथी के साथ मिलकर रात को देता था चोरी की घटना को अंजाम।आरोपियों के पास से चोरी का कुल पांच लाख पचास हजार रुपए का माल किया गया बरामद। थाना मिसरोद में 2 दिन पहले चोरी की घटना की दो शिकायतें आई थी दोनों चोरियां लगभग एक जैसी ही थी। मेपल मॉल के पास जारा टायर पंचर की दुकान में से अज्ञात चोर ताला तोड़कर रखा हुआ सामान ले गए थे और दूसरी घटना भी मेपल मॉल के पास चौहान टी स्टॉल गुमटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सामान चोरी करके ले गए थे।दोनों चोरियां एक ही रात में हुई थी और दोनों मामले एक जैसे थे जिस को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मिसरोद पुलिस ने एक टीम का गठन किया जिसने घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें एक संदेही लोडिंग ऑटो में दिखा। टीम को मुखबिर से सूचना मिली की संदेही लोडिंग ऑटो में अपने साथी के साथ बैठा हुआ है।मौके पर पहुंचकर टीम ने घेराबंदी करके आरोपियों को पकडा। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अजय उर्फ अज्जू और दूसरे ने अपना नाम बलराम अहीवार बताया और चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से दो कंप्रेशन मशीन,स्टपनी, नए ट्यूब टायर,दो कमर्शियल गैस सिलेंडर,दो भट्टी और घटना में इस्तेमाल हुआ लोडिंग ऑटो जप्त किया गया है।