आरोपी प्लंबर का काम करने के बहाने सुने मकानों की रेकी करता था फिर अपने साथी के साथ मिलकर दिन में ही चोरी की घटना को अंजाम देता था।आरोपी इतना शातिर था कॉलोनी के गार्ड और रहेवासीयो को चकमा देकर देता था वारदात को अंजाम।
भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्रद्धा तिवारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश सिंह भदोरिया एवं सहायक पुलिस आयुक्त अमित कुमार मिश्रा द्वारा चोरों बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना मिसरोद प्रभारी रास बिहारी शर्मा और उनकी टीम को बड़ी सफलता मिली है सूने मकानों में चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है।थाना मिसरोद में 23 मार्च को सूचना मिली थी की रुचि लाइफ कॉलोनी जाट खेड़ी मिसरोद में चोरों द्वारा घरों का ताला तोड़कर घर में लगे हुए जैगवार कंपनी के नल फिटिंग का सामान चोरी हुआ है। पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई जिसमें घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में कई कैमरे खंगाले गए,कॉलोनी की गार्ड से पूछताछ की और तकनीकी संसाधनों के आधार पर दो संदिग्ध प्लंबर दिखे जो की घटना को अंजाम देते थे।कल मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली की संदिग्ध प्लंबर अपने साथी के साथ एक्टिवा गाड़ी से प्रीति स्कूल जाट खेड़ी की पुलिया के पास खड़ा है सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को घेरा बंदी करके पकड़ा गया।नाम पता पूछने पर आरोपी ने कैलाश जाटव और दूसरे ने अपना नाम करण अहिवार बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। आरोपियों की गाड़ी की डिग्गी से घटना को अंजाम देने वाला औजार जप्त किया गया है।आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल जप्त किया गया है जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए है।