आरोपी को भोपाल के नारियल खेड़ा से पकड़ा गया।आरोपी थाना गुनगा से 4 वर्षों से एन एस ए वारंट में था फरार।आरोपी नकली मावा एवं पनीर को ठिकाने लगाने में था माहिर। आरोपी पकड़े जाने के डर से नारियल खेड़ा में फरारी काट रहा था आरोपी पर नकली मावा एवं पनीर खपाने के 9 मामले दर्ज हैं। आरोपी लोगों के स्वास्थ्य से कर रहा था खिलवाड़। भोपाल के नए पुलिस आयुक्त हरिचरणचारी मिश्र ने कल प्रभार संभालते ही फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए थे। इसी का पालन करते हुए पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त शिवपाल सिंह कुशवाहा के दिशा निर्देशन में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित कर रवाना किया गया था।इसी क्रम में टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एनएसए के मामले में 4 वर्षों से फरार,थाना गुनगा का आरोपी इस समय कबाड़ खाने स्थित फायर ब्रिगेड के पीछे घूम रहा है।सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी करके आरोपी मुस्ताक अली पिता आफताब अली निवासी काजी कैंप को वारंट जारी करके पकड़ा और थाना गुनगा के सुपुर्द किया।
फरार आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके और उनकी टीम की रही।