भोपाल के टीला जमालपुरा क्षेत्र में एक मानव तस्करी का मामला सामने आया है। जान पहचान की दो महिलाओं ने पीड़ित को बहला-फुसलाकर राजगढ़ जिले में बेच दिया था। दरअसल 28 जनवरी को एक फरियादी ने थाना टीला जमालपुरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी कहीं लापता है जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी।फिर कुछ दिन बाद फरियादी की पत्नी ने अपने पति को फोन करके बताया कि मैं प्रेमपुरा राजगढ़ मैं हूं पड़ोस में रहने वाली शालू,ज्योति ने बहला-फुसलाकर पंडित और उसके दोस्त के माध्यम से मुझे मांगीलाल निवासी राजगढ़ को बेच दिया है,मांगीलाल ने मुझे यहां बंधक बनाकर रखा है।सूचना के आधार पर गुमशुदा को पुलिस ने दस्तयाब किया और भोपाल लेकर आई।पीड़ित के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला कायम किया। शालू,ज्योति,पंडित उर्फ प्रदीप कुमार जैन और पंडित का दोस्त सुनील कुमार को पुलिस ने भोपाल में उनके घर से गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी मांगीलाल की तलाश जारी है जोन 3 पुलिस उपायुक्त ने पुलिस टीम को 10000 रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है।