खजूरी सड़क पुलिस को मिली बड़ी सफलता 12 घंटे के अंदर किया लूट की वारदात का खुलासा। आरोपियों को गिरफ्तार करके लूटा हुआ माल भी किया बरामद।
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।कल फरियादी मनीष मैहर अपनी मम्मी और बड़ी मम्मी को लेकर अपने खेत गया था जहां से रात्रि करीब 11:40 पर अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहा था,बरखेड़ा बोंदर क्रॉस कर इंजीनियर मिलिट्री गेट पार करके थोड़ा आगे ही गया था। जहां एक सफेद स्कूटी पर सवार तीन लड़के बैठे थे उसमें से एक लड़के ने चलती हुई मोटरसाइकिल पर लात मारी जिससे गाड़ी अनबैलेंस हो गई, फिर लुटेरों ने छुरी मनीष के गले पर अड़ाई और उसकी जेब में रखें पर्स,पैसे और अन्य दस्तावेज लूट लिए और उसकी मम्मी और बड़ी मम्मी के गले से मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए।मनीष ने इसकी शिकायत खजूरी सड़क थाना में कराई।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी,पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की सफेद स्कूटी पर तीन लड़के बरखेड़ा बोंडर की तरफ जाते हुए दिखे हैं,सूचना के आधार पर पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया जहां रास्ते में तीनों लड़के आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे।पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा गया, पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम श्याम उर्फ अप्पू बंसल,अकाश मराठी और फैजल उर्फ असरलान बताया और लूट की घटना को स्वीकार किया। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल हुई दो छूरी,बिना नंबर की स्कूटी और लूटा हुआ माल बरामद किया गया,तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।