भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
थाना हबीबगंज क्षेत्र में 32 साल की युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। एडिशनल डीसीपी सोमवंशी ने बताया कि युवती की आरोपी सौरभ शर्मा से दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से हुई थी। कुछ दिनों बाद दोस्ती प्रेम में बदल गई फिर एक दिन आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर हबीबगंज इलाके के एक होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने युवती से कई बार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। युवती जब शादी का दबाव डालने लगी तो आरोपी कुंडली ना मिलना,नोकरी ना मिलना,कई प्रकार के बहाने करके टालने लगा, फिर युवती को पता चला कि आरोपी ने कहीं दूसरी जगह सगाई कर ली है जिसके बाद युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी तरफ कोलार थाना क्षेत्र में भी एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। कोलार इलाके में रहने वाली 40 वर्षीय युवती की भी आरोपी पंकज डेहरिया नाम के युवक से दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई थी। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई फिर एक दिन आरोपी युवती के घर आया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाएं जब युवती ने आरोपी से शादी का बोला तो वह मना करने लगा,जिसकी शिकायत युवती ने कोलार थाने में कराई है पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।