चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
मंगलवार को नरेला विधानसभा स्थित वार्ड 75 और 78 में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शाम 7 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक चला। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रहवासियों को अबीर गुलाल लगाने के साथ ही फूलों की होली खेलकर एवं फाग गीत गाकर सभी को रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी। समारोह में कलाकारों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में सभी रहवासियों ने सहभोज का भी आनंद लिया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी उपस्थित रहे।
नरेला विधानसभा ने छुए विकास के नवीन आयाम
मंत्री सारंग ने होली की शुभकामनाएं देने के पश्चात अपने उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2008 से पहले नरेला विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। पेयजल के भीषण संकट के बीत रहवासी को पानी के टैंकरों पर निर्भर होना पड़ता था। वर्षा के समय क्षेत्र की निचली बस्तियों में जल भराव हो जाता था। वर्तमान में हर घर नर्मदा जल और संपूर्ण क्षेत्र में करोड़ों की लागत से नाले-नालियों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा ने विकास के नवीन आयाम छुए हैं। क्षेत्र में आसपास के इलाकों से बहतर रोड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिये क्षेत्र में 5-5 फ्लाईओवरों का निर्माण किया गया है। चूंकि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है इसीलिये नरेला को अग्रणी विधानसभा के रूप में स्थापित करने के लिये कोई भी कसर नहीं रहने दी जायेगी।
सभी 17 वार्डों में लगेंगे लाडली बहना योजना के लिये पंजीयन शिविर
मंत्री सारंग ने उपस्थित महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के बारे में भी जागरुक किया। उन्होंने बताया कि महिलाओं के आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश भर में लाडली बहना योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना अंतर्गत 23 से 60 वर्ष आयु तक की महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से प्रतिमाह 1 हजार रूपये की राशि उनके खाते में प्रदान की जायेगी। मंत्री सारंग ने कहा कि लाडली बहना हर महिला को सशक्त करने की अभिनव मिसाल प्रस्तुत करेगी। इस योजना का लाभ नरेला विधानसभा की प्रत्येक पात्र महिला को मिल सके इसके लिये विधानसभा अंतर्गत सभी 17 वार्डों में दिनांक 25 मार्च से कैंप लगाकर महिलाओं के पंजीयन किये जायेंगे।
फूलों की होली के बीच नरेला में वृंदावन की हो रही थी अनुभूति
मंत्री सारंग ने रहवासियों को रंगोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए फूलों की होली खेली। मंच से लेकर कार्यक्रम स्थल के अंतिम छोर तक बैठे रहवासियों पर मंत्री सारंग ने खुद पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर मंच पर पारंपरिक फाग गीतों पर स्थानीय कलाकार प्रस्तुति दे रहे थे, तो दूसरी ओर राधा-कृष्ण के रूप में तैयार कलाकार उन गीतों पर रासलीला नृत्य कर रहे थे। सभी उपस्थित जनों का आनंद और उल्लास देखकर नरेला विधानसभा में वृंदावन में होने की अनुभूति हो रही थी।
रहवासियों ने किया भव्य स्वागत
होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए मंत्री सारंग का रहवासियों ने जोरदार स्वागत किया। ढोल नगाड़ों के बीच भव्य आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ रहवासियों ने मंत्री सारंग का स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने जनता की ओर हाथ ऊपर उठाकर उन सभी का अभिवादन स्वीकार किया।