भोपाल क्राइम ब्रांच ने सीएम का फर्जी पीए बनकर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को धमकाने वाले आरोपी और उसके एक साथी को किया गिरफ्तार। आरोपी ने सीएम का फर्जी पीए बनकर अपने साथी की तनखा के लिए जेड ओ को धमकाया था।आरोपी आदर्श पाथरे नगर निगम जोन 08 में सफाई कर्मचारी है।
आरोपी ने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को फोन लगाकर कहा कि मैं सीएम हाउस से सीएम साहब का पिए बोल रहा हूं नीरज मिश्रा, तुम संदीप जेड.ओ बोल रहे हो और बोला के आदर्श पाथरे की सैलरी क्यों नहीं दे रहे हो,तो जवाब में जेड ओ ने कहा आदर्श पाथरे काम पर नहीं आता है इसलिए उसकी सैलरी नहीं बन रही है तो आरोपी ने जेड ओ को धमकाया और कहा तुम्हारे नाम का नोटिस तैयार करवा कर कमिश्नर को भेज रहा हूं।जेड ओ संदीप ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच में दी और कॉलर का नबर दिया जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी नीरज मिश्रा निवासी तुलसी नगर भोपाल और उसका साथी आदर्श पाथरे निवासी डायमंड सिटी कॉलोनी रातीबड़ को गिरफ्तार किया है,दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी अनूप कुमार और उनकी टीम राघवेंद्र धाकड़, गजराज सिंह सलमान खान और पूजा अग्रवाल की रही।