आरोपियों के पास से कुल 4 किलो 700 ग्राम गांजा किया गया बरामद जिसकी कीमत करीबन 2 लाख 30 हजार रुपए है।आरोपी पहले चाऊमीन बेचने का काम करते थे धंधे में घाटा लगने से गांजा तस्करी कर दी शुरू। तस्करी करने के लिए होंडा गाड़ी खरीदी जिसकी डिग्गी में छुपाकर करते थे तस्करी।भोपाल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन लड़के मोटरसाइकिल पर होली फैमिली स्कूल के पास गांधीनगर में गांजा बेचने के लिए खड़े हैं, लड़कों के पास भारी मात्रा में गांजा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम को गांधीनगर रवाना किया गया जहां 3 लड़के मोटरसाइकिल पर बैठे दिखाई दिए तीनों लकड़ो को टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया।नाम पता पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम नौशाद खान पिता अल्ताफ खान 20 साल दूसरे ने मुबीन अली पिता इशाक अली 20 साल और तीसरे ने अपना नाम तोहिद अली पिता अल्लू अली 19 साल बताया तीनों आरोपी थाना दोराहा जिला सीहोर निवासी हैं। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल में लगे बैग मैं एक खाकी रंग के टेप में लिपटा हुआ पैकेट मिला, जिसे खोल कर चेक करा गया तो उसमें गांजा पाया गया।आरोपियों ने गांजा तस्करी करना स्वीकार किया, तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका शिवभानु सिंह, मितेश मुजाल्दे, पुष्पेंद्र यादव, सुमित शाह,धीरज पांडे, संतोष परिहार, योगेंद्र पंथी,राहुल गुरु, राजेंद्र राजपूत, शिवप्रताप और संध्या शर्मा की रही।