
भोपाल। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के लिए भारतीय स्टेट बैंक लेडीज़ क्लब, भोपाल ने एक बार फिर मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की। भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक–1 एवं आसपास के क्षेत्रों में क्लब द्वारा 100 जरूरतमंदों को कंबल एवं भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
इस सेवा अभियान में लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रद्धांजलि सुबुद्धि की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके नेतृत्व में क्लब की सदस्यों ने पूरे समर्पण, स्नेह और संवेदनशीलता के साथ सेवा कार्य संपन्न किया। ठंड से कांपते जरूरतमंदों को जब कंबल ओढ़ाए गए, तो उनके चेहरों पर उभरी मुस्कान इस पहल की सार्थकता को स्वयं अभिव्यक्त कर रही थी।
कार्यक्रम के दौरान स्टेशन परिसर सेवा, सहयोग और सहानुभूति के वातावरण से भर गया। यात्रियों एवं रेलकर्मियों ने भी इस मानवीय प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की। एसबीआई लेडीज़ क्लब भोपाल की यह पहल समाज के प्रति बैंक परिवार की संवेदनशील सोच, सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय मूल्यों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह सेवा अभियान न केवल जरूरतमंदों को ठंड से राहत देने वाला रहा, बल्कि समाज को करुणा, मानवता और सहभागिता का सशक्त संदेश भी देकर गया।