सलकनपुर में 11 जनवरी को मप्र तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव

भोपाल/सलकनपुर। मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष पद के त्रिवार्षिक चुनाव का आयोजन 11 जनवरी 2026 को पावन तीर्थ स्थल सलकनपुर (विजयासन माता मंदिर) में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। इस चुनाव में प्रदेश भर से 1300 से अधिक मतदाता भाग लेंगे, जो साहू समाज के भविष्य को नई दिशा प्रदान करेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक साहू ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के निष्पक्ष एवं सुचारु संचालन के लिए डॉ. सियाराम साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी एडवोकेट रमेश के. साहू (इटारसी) संभालेंगे। उनके साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में हरिशंकर साहू, अनिल कुमार साहू अकेला, रामगोपाल साहू (आरोन) एवं शोभा साहू (कुंभराज) कार्य करेंगे। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू एवं महासचिव रमेश साहू (बैरसिया) ने जानकारी दी कि चुनाव की सभी व्यवस्थाएं राम नारायण साहू (रेहटी), जिला अध्यक्ष सुभाष साहू (सीहोर) तथा नर्मदापुरम जिले की टीम द्वारा की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व जितेन्द्र साहू (भोपाल) को सौंपा गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी रमेश के. साहू के अनुसार, 10 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी। 11 जनवरी को मां कर्मा देवी एवं विजासन मैय्या की महाआरती के बाद मतदान शुरू होगा तथा उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। समाज बंधुओं में उत्साह का माहौल है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी ओमप्रकाश साहू (अरेरा कॉलोनी, भोपाल) को विभिन्न जिलों से व्यापक समर्थन मिल रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला साहू समाज भोपाल के अध्यक्ष रविंद्र साहू झूमरवाला एवं मदनलाल साहू घोडा निक्कास ईकाई द्वारा सलकनपुर के लिए बस व्यवस्था की गई है। वहीं, समाजसेवी दीपक साहू काजीकेंप द्वारा समरधा में नाश्ते की व्यवस्था की जा रही है। यह चुनाव साहू समाज की एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *