जागृति यात्रा करमवीर नगर से पंजाबी बाग गुरुद्वारा तक पहुंची, कल न्यू मार्केट से साकेत नगर तक निकलेगी यात्रा

भोपाल। माता गुर्जर कौर जी एवं चार साहबजादों की अमर शहादत को समर्पित जागृति यात्रा निरंतर श्रद्धा और उत्साह के साथ आगे बढ़ रही है। सोमवार को जागृति यात्रा गुरुद्वारा करमवीर नगर से दोपहर 2 बजे प्रारंभ हुई, जो गुरुद्वारा गोविंदपुरा, गुरुद्वारा बाबा जोगा सिंह एवं गुरुद्वारा दशमेश नगर से होते हुए शाम को गुरुद्वारा पंजाबी बाग में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान संगत द्वारा कीर्तन और गुरु महाराज के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पैदल यात्रा में सहभागिता की।

यात्रा मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा संगत का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। आयोजन के दौरान चार साहबजादों की शहादत और सिख इतिहास के गौरवशाली अध्याय से संबंधित पुस्तकों का वितरण भी किया गया, जिससे युवा पीढ़ी को गुरु गोबिंद सिंह महाराज के साहबजादों के अद्वितीय बलिदान से प्रेरणा मिल सके।

आयोजकों ने बताया कि जागृति यात्रा का क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा। मंगलवार को यात्रा गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, न्यू मार्केट से दोपहर 2 बजे आरंभ होकर गुरुद्वारा अरेरा कॉलोनी से होते हुए गुरुद्वारा साकेत नगर में संपन्न होगी। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर शहादत, त्याग और धर्म की भावना को आत्मसात करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *