एसबीआई एटीएम चोरी की साजिश नाकाम, सात दिन में दो आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। थाना गोविंदपुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बरखेड़ा पठानी स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़कर चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपियों को मात्र सात दिवस के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक वारदात को समय रहते विफल कर दिया।

घटना के संबंध में फरियादी किशोर सिंह, निवासी ब्रह्मपुरी कॉलोनी, सीहोर ने थाना गोविंदपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह एक निजी कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत हैं, जो एटीएम की मॉनिटरिंग और सर्विसिंग का कार्य करती है। दिनांक 13 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 8 बजे उन्हें जानकारी मिली कि बरखेड़ा पठानी स्थित एसबीआई एटीएम को अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर चोरी का प्रयास किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-2 विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 गौतम सोलंकी तथा सहायक पुलिस आयुक्त गोविंदपुरा अदिति बी. सक्सेना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर द्वारा दो विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल एवं आसपास के करीब 50 से 60 स्थानों के लगभग 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनके माध्यम से एक सफेद रंग की टाटा नेक्सॉन कार और तीन नकाबपोश युवकों की पहचान की गई। लगातार विश्लेषण के बाद वाहन का नंबर ट्रेस कर मालिक से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि उसकी कार उसके कॉलेज सीनियर अभिषेक त्रिपाठी, आदर्श पटेल और अभिषेक के मित्र मनीष कुशवाह ने पार्टी में जाने के बहाने ली थी। पुलिस ने हिकमतअमली से अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने एटीएम चोरी के प्रयास की वारदात स्वीकार कर ली।

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि यदि आरोपियों को समय रहते नहीं पकड़ा जाता, तो वे किसी ज्वेलरी शॉप, प्रतिष्ठित संस्थान, शादी समारोह या जिला सीहोर के बुधनी स्थित ट्रायडेंट कंपनी के मैनेजर को लूटने की योजना बना चुके थे।

पुलिस ने अभिषेक त्रिपाठी (23) निवासी सतना हाल साकेत नगर गोविंदपुरा भोपाल एवं मनीष कुशवाह (19) निवासी गौरीशंकर परिसर, कटारा हिल्स भोपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभिषेक त्रिपाठी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कटारा हिल्स में मारपीट एवं आबकारी अधिनियम के प्रकरण दर्ज हैं। घटना में शामिल तीसरा आरोपी आदर्श पटेल उर्फ आदि, निवासी छिंदवाड़ा, फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की टाटा नेक्सॉन कार, दो सब्बल, कटिंग ब्लेड, प्लास और पेंचकश बरामद किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *