पद-पैसा के अहंकार का विनाश निश्चित : पंडित आनंद कृष्णा शास्त्री

भोपाल। “जो व्यक्ति पद और धन के घमंड में स्वयं को भगवान समझने लगता है, उसका विनाश भगवान स्वयं प्रलय और आपदाओं के माध्यम से करते हैं।” यह कठोर संदेश श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्रीधाम वृंदावन (मथुरा) के ख्यातनाम कथा वाचक पंडित आनंद कृष्णा शास्त्री ने दिया। बिटिया दर्शिका मिश्रा के जन्मोत्सव के पुनीत अवसर पर दीपक मिश्रा के निवास पर 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक चली । कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक चली। प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी। कथा के समापन दिवस पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं भोपाल जिला प्रभारी बालिस्ता रावत, विधि प्रकोष्ठ मंडल संयोजक अधिवक्ता के.पी. पाठक सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने व्यास पीठ का पूजन कर कथा का श्रवण किया। बालिस्ता रावत ने व्यासगादी और कथा वाचक को प्रणाम किया तथा आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए सभी श्रद्धालुओं की सुख-समृद्धि की कामना की।

डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि

इसी दिन भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि/महापरिनिर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया गया। भाजपा भोपाल जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के बालिस्ता रावत ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर “अमर रहे-अमर रहे” के नारे लगाए।बालिस्ता रावत ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर ने अपना समस्त जीवन सामाजिक समानता, शिक्षा और न्याय के लिए समर्पित किया। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर सीताराम इंगोले (धारू भाई), कैलाश सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *