
भोपाल। सेंट जोसेफ्स कॉन्वेंट स्कूल, इदगाह हिल्स में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों की सृजनात्मकता, जिज्ञासा और मुस्कान को समर्पित इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती को स्मरण करते हुए आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की विशेषता मेरियन स्कूल और मिरियम स्कूल के विशेष बच्चों की उपस्थिति रही। जैसे ही अतिथि विद्यार्थी खुले ऑडिटोरियम पहुंचे, उनका स्वागत जोरदार तालियों के साथ किया गया। मेरियन स्कूल की हेड सिस्टर सुनंदा और मिरियम स्कूल की इंचार्ज सिस्टर रीना सहित छात्र प्रतिनिधियों को पौधे भेंट किए गए, जो पर्यावरण संरक्षण और सकारात्मक सोच का प्रतीक बने।
बाल दिवस समारोह की शुरुआत प्रार्थना और प्रार्थना नृत्य से हुई। शिक्षकों के गायन दल ने बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार गीत “आसमान से उतरे हैं सितारे ज़मीन पर” प्रस्तुत किया। इसके बाद छात्रों द्वारा प्रस्तुत ऊर्जावान हिप-हॉप नृत्य ने सभी को रोमांचित कर दिया।
मिरियम स्कूल के विद्यार्थियों ने मधुर ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं मिरियन स्कूल के छात्रों द्वारा मध्यप्रदेश के पारंपरिक आहीर लोकनृत्य की प्रस्तुति ने मंच पर सांस्कृतिक रंग बिखेर दिए। शिक्षकों ने भी आकर्षक ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुत कर माहौल को और जीवंत बनाया।
कार्यक्रम के दौरान तीनों स्कूलों के छात्रों के लिए मनोरंजक खेल आयोजित किए गए, जिनमें मिरियम और मिरियन स्कूल के विद्यार्थी विजेता बने। विजेताओं को पुरस्कार तथा सभी विशेष बच्चों को उपहार पैकेट प्रदान किए गए। साथ आए शिक्षकों को भी सम्मान स्वरूप गिफ्ट हैम्पर दिए गए। विद्यालय की प्रधानमंत्री वानिया आलम ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। समारोह का समापन जूनियर बैंड द्वारा बजाए गए राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसमें मिरियम स्कूल के छात्रों ने भी संगति की। बाल दिवस का यह उत्सव बच्चों की मासूमियत, प्रतिभा और उनके उज्ज्वल भविष्य में विश्वास का संदेश देता हुआ यादगार बन गया।