भोपाल। हनुमानगंज स्थित गल्ला बाजार में दाल-चावल के व्यापारी श्री प्रेमचंद दौलतराम एंड संस की गाड़ी से एक अज्ञात चोर बैग चोरी कर ले गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, व्यापारी की गाड़ी में रखा बैग चोरी करने वाला आरोपी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। चोरी किए गए बैग में व्यापारी का टेबलेट, मोबाइल फोन, जरूरी दस्तावेज, बिल एवं एकाउंटिंग लेजर रखे हुए थे।
घटना की जानकारी भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महामंत्री विवेक साहू ने दी। उन्होंने बताया कि व्यापारी वर्ग में इस घटना के बाद आक्रोश का माहौल है और पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।