भोपाल। रातीबड़ थाना पुलिस ने दो युवकों को अवैध देशी पिस्टल और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बाहर राज्य से अवैध शस्त्र लाकर भोपाल में बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की है, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹1.25 लाख बताई गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
थाना रातीबड़ पुलिस के अनुसार 6 नवम्बर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुलमदर तिराहे के पास दो युवक पल्सर मोटरसाइकिल से घूम रहे हैं, जिनके पास अवैध हथियार हैं और वे किसी वारदात की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और संदिग्ध युवकों को उमा की गुमठी के पास पकड़ लिया।
पूछताछ में युवकों ने अपना नाम शुभम कुमार (20) और आदित्य कुमार मिश्रा (20) निवासी छपरा, बिहार, हाल सिकंदराबाद, रातीबड़ बताया। तलाशी में शुभम कुमार से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जब उनसे हथियार का लाइसेंस पूछा गया तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बाहर राज्य से अवैध पिस्टल और कारतूस खरीदकर भोपाल में बेचने का प्रयास कर रहे थे। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की सराहना वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई है, तथा उन्हें नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।