क्राइम ब्रांच भोपाल ने गांजा तस्करी के एक प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए 4.040 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख है। इस मामले में एक विधि-विरुद्ध बालक को अभिरक्षा में लिया गया है, जबकि उसकी मां मुख्य आरोपिया भारती कुचबंदिया फरार है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना पर एमपी नगर फेस-1 स्थित शिव मंदिर के पीछे मैदान में दबिश दी गई। वहाँ मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का एक किशोर ट्रॉली बैग के साथ मिला। तलाशी में बैग से पारदर्शी पन्नियों में भरा 4.040 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह अपनी मां भारती कुचबंदिया के साथ गांजा बेचने आया था। मां किसी से मिलने का कहकर चली गई थी।
फरार आरोपिया भारती कुचबंदिया पहले भी आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम और भोपाल के कई थानों में एनडीपीएस एक्ट के मामलों में आरोपी रही है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।