
भोपाल। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर बुधवार को गुरुद्वारा पंजाबी बाग में सुबह से और गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा (कैपिटल पेट्रोल पंप, रायसेन रोड) में रात्रि को भव्य श्रद्धा और उत्साह के साथ विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गुरुद्वारा परिसर को आकर्षक लाइटिंग और रंग-बिरंगी सजावट से सुसज्जित किया गया है, जहाँ श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुँचकर गुरुघर की खुशियाँ प्राप्त कर रहे हैं।
गुरुद्वारा पंजाबी बाग में प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सुबह 9:15 बजे तक ‘आसा की वार’ का कीर्तन होगा, जिसके उपरांत संगत के लिए नाश्ते का प्रबंध रहेगा। दोपहर 11:30 से 12:30 बजे तक भाई जोगिंदर सिंह जी (हजूरी रागी) और 12:30 से 2:00 बजे तक भाई मनमीत सिंह जी (खालसा कॉलेज, दिल्ली) संगत को गुरुवाणी का रसपान कराएँगे।
रात्रिकालीन दीवान का आयोजन गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा में किया जाएगा, जिसमें रात 8:45 से 9:45 बजे तक भाई मनमीत सिंह जी कीर्तन करेंगे। हर दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर बरता जाएगा।गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सरदार विक्रमजीत सिंह ने बताया कि रात्रि दीवान की समाप्ति के उपरांत गुरुद्वारा परिसर में भव्य आतिशबाज़ी से आकाश जगमगा उठेगा। संगत से परिवार सहित समय पर पहुँचकर इस पावन अवसर का लाभ लेने की अपील की गई है।