भोपाल। श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 556वां प्रकाश पर्व बुधवार, 5 नवंबर 2025 को गुरुद्वारा नानकसर में बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:00 बजे अखंड पाठ साहिब की समाप्ति से होगी। इसके उपरांत 10:30 बजे से पंडाल में कीर्तन दरबार और प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर चंडीगढ़ से पधारे रागी भाई बलवीर सिंह जी अपनी मधुर वाणी से संगत को कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे, वहीं ज्ञानी सुरजीत सिंह जी, हेड ग्रंथी गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब अमृतसर, गुरु महाराज के जीवन पर प्रकाश डालकर संगत को प्रेरित करेंगे।
गुरुद्वारा नानकसर को प्रकाश पर्व के अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया है। बड़ी संख्या में संगत के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम के पश्चात गुरु का लंगर वितरित कियाजाएगा।