भोपाल। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश पुलिस की पहल पर राज्य के सभी जिलों व थाना स्तर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में शहर के बाग सेवनिया थाने में दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो गया है, जिसका उद्देश्य एकता, अखंडता और सद्भाव का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है।बुधवार सुबह ठीक 5 बजे थाना प्रभारी अमित सोनी ने भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस (बीएसएसएस) के युवा छात्रों की साइकिल रैली को पचमढ़ी रवाना करने के लिए हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर श्री सोनी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, राष्ट्रीय एकता, अखंडता, देशभक्ति और समरसता का संदेश हर नागरिक तक पहुंचाकर हमें ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और मजबूत करना है। सोनी ने बताया कि कल गुरुवार सुबह 8 बजे थाना परिसर से ‘रन फॉर यूनिटी’ शुरू होगी, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं तथा आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल सिंह सेंगर ने कहा कि साइकिल रैली में शामिल छात्र रास्ते भर एकता और सद्भाव का संदेश देते हुए पचमढ़ी पहुंचेंगे। यह यात्रा न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देगी, बल्कि युवाओं में राष्ट्रीय गौरव की भावना भी जागृत करेगी।फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में थाने के एसआई शिरोमणि सिंह, एएसआई सोनिया पटेल, विष्णु, संतोष गौतम तथा कुलदीप विशेष रूप से उपस्थित रहे।थाना प्रभारी अमित सोनी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कल होने वाली एकता दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि सरदार पटेल के सपनों का भारत और मजबूत बने।