क्राइम ब्रांच व थाना टीम की संयुक्त कार्रवाई से आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र से 5 वर्षीय बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अजीत राय उर्फ बाबू (38) निवासी श्याम नगर, हबीबगंज के रूप में हुई है।
इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम का नेतृत्व डीसीपी जोन-01 आशुतोष गुप्ता, एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे और एसीपी उमेश तिवारी ने किया।
घटना का विवरण
15 अक्टूबर को हनुमान मंदिर 1100 क्वार्टर्स के पास एक महिला ने सूचना दी कि उसकी 5 वर्षीय बेटी खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई है। सूचना पर थाना हबीबगंज पुलिस ने अपराध क्रमांक 532/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी सहित कई थानों की टीमों ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्चिंग अभियान चलाया।
करीब 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें आरोपी बच्ची को गोद में लेकर आईएसबीटी बस स्टैंड की ओर जाता दिखा।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, लेकिन आरोपी बच्ची को वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। बच्ची को तुरंत सुरक्षित बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लगातार तलाश के बाद पुलिस ने बजरिया रेलवे स्टेशन के पास आरोपी को छिपा हुआ पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बच्ची के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की बात कबूल की।
मामले में पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट के आधार पर गंभीर धाराओं में ईजाफा किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
सराहनीय भूमिका
बालिका की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना हबीबगंज, क्राइम ब्रांच, थाना गोविंदपुरा, रातीबड़, हनुमानगंज, मिसरोद और गौतम नगर पुलिस टीमों के साथ जोन-01 की तकनीकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।