अवैध पटाखा गोदाम सील, एक लोडिंग वाहन सहित बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त

खजूरी सड़क पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई

भोपाल। थाना खजूरी सड़क पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दीपावली पर्व के मद्देनज़र अवैध रूप से संचालित पटाखा गोदाम पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील कर दिया। टीम ने मौके से पटाखों से भरे एक लोडिंग वाहन को भी जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, 17 अक्टूबर 2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार इलाके में गश्त के दौरान पुलिस को ग्राम जमुनिया छीर के पास एक लोडिंग वाहन खड़ा दिखाई दिया। पूछताछ में चालक ने बताया कि वाहन में बड़ी मात्रा में पटाखे भरे हुए हैं, जो पास के एक गोदाम से लाए जा रहे थे। गोदाम संचालक मोहन मनवानी, जो मौके पर मौजूद थे, से जब वैध लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया तो उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। इस पर पुलिस ने तत्काल राजस्व विभाग को सूचना दी और संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर विधिसम्मत कार्रवाई की। गोदाम को सील कर पटाखों से भरे वाहन को जब्त किया गया।आरोपी मोहन मनवानी (60 वर्ष) निवासी वन-ट्री हिल्स, बैरागढ़, भोपाल, जो “मधुर फायर वर्क्स” नाम से प्रतिष्ठान संचालित करते हैं, के खिलाफ अपराध क्रमांक 300/2025 धारा 288 बीएनएस एवं 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *