भोपाल जिले में आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देशी मदिरा, हाथ भट्टी शराब और महुआ लाहन जब्त किया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन के निर्देश पर जिलेभर में एक साथ की गई, जिसमें कई स्थानों पर दबिश दी गई।
पहली कार्रवाई जाटखेड़ी क्षेत्र में की गई, जहां शिवनगर के पास एक दुकान से 07 पेटियों में भरी 63 बल्क लीटर देशी मदिरा बरामद की गई। वहीं, दूसरी कार्रवाई में उसी क्षेत्र से एक अन्य व्यक्ति के पास से 25 पाव देशी मदिरा जब्त की गई। दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालयीन कार्रवाई की जा रही है। जब्त की गई मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग ₹28,000 बताई गई है। इसी दिन की दूसरी बड़ी कार्रवाई में सुबह-सुबह विभागीय टीम ने झिरी, कजलीखेड़ा, मावडिया और गोंदीपुरा क्षेत्रों में दबिश दी। यहाँ से लगभग 1470 किलोग्राम महुआ लाहन, जो 15 प्लास्टिक कंटेनरों में भरा हुआ था, तथा 40 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की गई। मौके पर ही लाहन और शराब को नष्ट कर दिया गया। इन मामलों में ज्ञात और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 7 प्रकरण दर्ज किए गए। बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹1.50 लाख आंकी गई है।