भोपाल। विजयादशमी का पर्व राजधानी में धूमधाम से मनाया गया। अशोका गार्डन दशहरा मैदान पर श्री दुर्गा धाम हिंदू उत्सव समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मंत्री सारंग ने रावण और मेघनाद के पुतलों का रिमोट से दहन कर बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है। हमें उनके जीवन से सीख लेकर सत्य, साहस और मर्यादा को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित हजारों दर्शकों से लव जिहाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने का आह्वान किया और मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने का अनुरोध किया, जिससे मैदान जगमगा उठा।
इस अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय, समिति अध्यक्ष बीरेंद्र पप्पू राय, कार्यकारी अध्यक्ष बी.एस. राजपूत, अनेक गणमान्य नागरिक और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम में भजन गायकों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समिति अध्यक्ष बीरेंद्र राय ने बताया कि यह आयोजन पिछले 22 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस बार 51 फीट ऊँचे रावण और 31 फीट के मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया। राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की झांकी रथ पर सवार होकर पूरे क्षेत्र में निकली और बाद में मुख्य स्थल पर पहुंची, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ।
आयोजन में समिति की ओर से दर्शकों के लिए पानी, बैठने और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई थी। प्रशासन और पुलिस ने भी सहयोग करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।
विजयादशमी पर उमड़े जनसैलाब ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि सत्य और धर्म की जीत हमेशा होती है, चाहे बुराई कितनी ही प्रबल क्यों न हो।