भोपाल। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल भोपाल की ओर से करोंद क्षेत्र से शस्त्र वाहन रैली निकाली गई। सोलंकी परिसर से प्रारंभ हुई रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता शस्त्र लेकर शामिल हुए। रैली करोंद से भानपुर चौराहा होते हुए गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 72 मालीखेड़ी स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।
हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में समाजसेवी बालिस्ता रावत, श्रीराम जानकी दशहरा महोत्सव मालीखेड़ी के अध्यक्ष मुकेश गौर, मंदिर महंत नंदलाल शुक्ला, समाजसेवी वृंदा चौहान, राष्ट्रीय बजरंग दल मध्य भारत प्रांत उपाध्यक्ष कैलाश गौर, जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ठाकुर और राष्ट्रीय छात्र परिषद जिला अध्यक्ष चेतन गौर ने विधिवत पूजन किया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा बालिस्ता रावत, नंदलाल शुक्ला, मुकेश गौर, वृंदा चौहान और विनीत शर्मा को शस्त्र एवं तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कमल सिंह निरंजन, भूपेंद्र शर्मा, अभिषेक लोधी, चंद्रपाल राजपूत, प्रिंस, राजा सिंह निरंजन, बलवंत सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।