भोपाल। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर वार्ड 73 में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजू राठौर तथा भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी बालिस्ता रावत ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया।
शिवनगर कॉलोनी स्थित चौरसिया समाज शादी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड 73 के दरोगा और सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
राजू राठौर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मेहनत से मोहल्लों और शहर में स्वच्छता बनी रहती है और जनता स्वस्थ रहती है। वहीं बालिस्ता रावत ने कहा कि सफाई कर्मचारी दुर्गंध भरे माहौल में भी निष्ठा से काम करते हैं ताकि नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता नर्मदा प्रसाद सचान, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष रामदयाल धाकड़, पुरुषोत्तम चौरसिया, बिंदा चौहान, धर्मा डांगी और हीरालाल साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।