पुराने शहर में गुरुवार को निकलेगा भव्य दशहरा चल समारोह

छोला दशहरा मैदान में होगा रावण दहन, शुक्रवार को होगा राम-भरत मिलाप

भोपाल से ममता शर्मा की रिपोर्ट। श्री हिंदू उत्सव समिति (रजि. 63) भोपाल के तत्वावधान में विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार को भव्य दशहरा चल समारोह का आयोजन होगा। दोपहर एक बजे से शोभायात्रा श्री बांके बिहारी मंदिर, मारवाड़ी रोड से प्रारंभ होकर छोला दशहरा मैदान पहुंचेगी। यहां असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक स्वरूप लंकाधिपति रावण का दहन भगवान श्रीराम द्वारा किया जाएगा।

समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि चल समारोह में धर्मध्वजा, बैनर, ढोल-ढमाके, बैंड-बाजा, अश्ववाहक, हिंदू अखाड़ा दल, पुलिस बैंड, नृत्य दलों और आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ विभिन्न झांकियां शामिल होंगी। रावण का अट्टहास, राम-रावण युद्ध, सूर्पनखा का अभिनय, गणेशजी, हनुमानजी, मेघनाथ, कुंभकर्ण, अशोक वाटिका और रावण रथ की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। शोभायात्रा पूरी तरह डीजे मुक्त होगी और स्थानीय बैंडों को प्राथमिकता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री करेंगे विजय तिलक
विजय भूमि छोला दशहरा मैदान में भगवान श्रीरामचंद्रजी का विजय तिलक एवं आरती प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव संतजनों, महंतजनों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में करेंगे।

शुक्रवार को राम-भरत मिलाप
कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार सुबह महिला मेले का आयोजन होगा। शाम को भगवान श्रीराम माता सीता, भाई लक्ष्मण और हनुमानजी के साथ छोला खेड़ापति हनुमान मंदिर से पारंपरिक मार्ग होते हुए सुभाष चौक पहुंचेंगे, जहां राम-भरत मिलाप होगा। तत्पश्चात श्री बांके बिहारी मंदिर, मारवाड़ी रोड में अगवानी और राजतिलक का आयोजन होगा।

3 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन चल समारोह
शुक्रवार 3 अक्टूबर की रात 8 बजे सेंट्रल लाइब्रेरी भारत टॉकीज से श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन चल समारोह निकलेगा, जिसका आयोजन भी श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *